Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

एनजीओ के लिए फंड कैसे प्राप्त करें ????

अगर आप एक नई NGO है और आपको अपनी एनजीओ के लिए फंड की आवश्यकता है तो सर्वप्रथम आपको निम्न दस्तावेज तैयार करने होंगे| एनजीओ रजिस्ट्रेशन नंबर एनजीओ दर्पण में रजिस्ट्रेशन नीति आयोग में रजिस्ट्रेशन NDIA  से COE यह तीन महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो आपके पास होने चाहिए अगर आपके NGO  नई है या फिर आपने आज तक कभी भी फंडिंग के लिए अप्लाई नहीं किया |    एनजीओ रजिस्ट्रेशन नंबर  कोर्ट से प्राप्त होगा तथा इसके लिए आपको किसी वकील तथा किसी सीए से  इसके बारे में पता करना इसकी फीस अलग-अलग क्षेत्र में रखी जाती है | 3000 से लेकर 10000 तक आपकी एनजीओ रजिस्टर्ड हो जाती है एनजीओ दर्पण में रजिस्ट्रेशन यहां पर किसी भी एनजीओ रजिस्ट्रेशन फ्री होता है कोई चार्ज नहीं लगता परंतु कुछ लोग आपसे इसके नाम पर ₹5000 तक   मांग लेते हैं   नीति आयोग रजिस्ट्रेशन यहां पर आपका रजिस्ट्रेशन तभी होगा जब आपने एनजीओ दर्पण में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया होगा ...